ईडी और सीबीआई के निदेशकों का बढ़ा कार्यकाल…
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दो अध्योदश जारी कर सीबीआई निदेशक व ईडी के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल तक करने का फैसला किया है। वर्तमान में इन दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों के निदेशकों का कार्यकाल दो साल का होता है। अब पांच साल तक के लिए निदेशकों की नियुक्ति की जा सकेगी। पहले दो साल के लिए निदेशक बनाया जाएगा। फिर एक-एक साल कर के तीन बार कार्यकाल बढ़ा सकते हैं। इस तरह कुल पांच साल का हो सकता है कार्यकाल, लेकिन कुल पांच साल से ज्यादा का कार्यकाल नहीं रहेगा।