हरियाणा। हरियाणा सरकार दिव्यांग कोटे के खाली पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती करेगी। ए से डी श्रेणी के पदों में दिव्यांगों का बैकलॉग 4-5 साल से चला आ रहा है। भर्तियों में दिव्यांग कोटे का पद न भरे जाने से सैकड़ों पद खाली हैं। इसे देखते हुए मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों, मंडलायुक्तों, डीसी, यूनिवर्सिटी व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को बैकलॉग भरने के निर्देश जारी किए हैं। ए से डी श्रेणी की भर्तियों में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करना होगा। 26 नवंबर 2020 को हुई दिव्यांगों के केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की बैठक में बैकलॉग के पदों को विशेष भर्ती अभियान के जरिये भरने पर सहमति बनी थी। एक जनवरी 1996 से दिव्यांगों को सरकारी भर्तियों में 3 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा था, जिसे 17 दिसंबर 2016 में बढ़ाकर 4 फीसदी किया जा चुका है। सभी विभाग विशेष भर्ती अभियान के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा लोक सेवा आयोग को अपनी-अपनी डिमांड भेजें। इसका मकसद सरकारी पदों पर दिव्यांगों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना भी है। दोनों भर्ती आयोग को डिमांड भेजने से पहले सभी विभाग यह अध्ययन जरूर करें कि एसे डी श्रेणी तक दिव्यांग कोटे के कितने पद खाली हैं। स्वीकृत, खाली व भरे जाने वाले पदों का ब्योरा आयोग को जरूर भेजा जाए ताकि सेवा नियमों के अनुसार सीधी भर्ती से पद भरे जा सकें।