डीयू: एनसीवेब की तीसरी कटऑफ हुई जारी

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय केनॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने अपने 26 कॉलेज सेंटरों के लिए तीसरी कट ऑफ जारी कर दी है। इस कट ऑफ में बीकॉम व बीए प्रोग्राम में अब भी दाखिले का फुल चांस है। बीकॉम में सामान्य श्रेणी के लिए 4-6 फीसदी तक की गिरावट की गई है। दूसरी कट ऑफ केसमान तीसरी कट ऑफ में भी हंसराज व मिरांडा हाउस में सामान्य श्रेणी केलिए बीकॉम केदाखिले बंद है। इस कट ऑफ में राजधानी कॉलेज में बीए प्रोग्राम(इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस), बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस) कॉम्बिनेशन केदाखिले सामान्य श्रेणी के लिए बंद हो गए हैं। अब इस कट ऑफ केआधार पर दाखिले की शुरूआत 17 नवंबर से होगी और 20 नवंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा। एनसीवेब की तीसरी कट ऑफ में बीकॉम की सबसे अधिक कट ऑफ सामान्य श्रेणी के लिए जीसस एंड मैरी में 78 फीसदी निकाली है। कॉलेज ने दूसरी कट ऑफ के मुकाबले में चार फीसदी की गिरावट की है। सबसे कम कट ऑफ 69 फीसदी अदिति महाविद्यालय व भगिनी निवेदिता कॉलेज ने निकाली है। भीमराव अंबेडकर, मोतीलाल नेहरु, रामानुजन, सत्यवती, श्री अरबिंदो, पीजीडीएवी, लक्ष्मीबाई कॉलेज ने कट ऑफ में 6 फीसदी की गिरावट की है। सभी 26 कॉलेजों ने दिव्यांग छात्रों व एसटी श्रेणी की कट ऑफ में पांच फीसदी की गिरावट कर एक समान 50 फीसदी कट ऑफ जारी की है। बीए प्रोग्राम(इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस),कॉम्बिनेशन की सामान्य श्रेणी के लिए सबसे अधिक कट ऑफ एसपीएम कॉलेज ने 77 फीसदी जारी की है। जबकि जीसस एंड मैरी, व भारती कॉलेज ने 76 फीसदी कट ऑफ जारी की है। दिव्यांग श्रेणी व एसटी श्रेणी केलिए सभी सेंटरों ने इस कोर्स केलिए एक समान 50 फीसदी कट ऑफ निकाली है। बीए प्रोग्राम हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस कोर्स कॉम्बिनेशन केलिए सर्वाधिक 78 फीसदी कट ऑफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय ने जारी की है। जबकि भारती कॉलेज व जीसस एंड मैरी कॉलेज ने 77 फीसदी कट ऑफ जारी की है। इस कोर्स में दिव्यांग श्रेणी व एसटी श्रेणी केलिए सभी सेंटरों ने एक समान 50 फीसदी कट ऑफ निकाली है। डीयू केदाखिला पोर्टल व एनसीवेब की वेबसाइट पर इस कट ऑफ को विस्तृत रुप से देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *