स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है निष्पक्ष तथा प्रामाणिक सूचना: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडियाकर्मियों को बधाई दी और उनसे झूठी व सनसनीखेज खबरों पर लगाम कसने का आह्वान करते हुए कहा कि निष्पक्ष तथा प्रामाणिक सूचना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि जनता को सही, निष्पक्ष, प्रामाणिक और सामयिक सूचना से शिक्षित करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी भी है। सोशल मीडिया का प्रयोग समाज में एकता, सौहार्द और सजगता बढ़ाने में होना चाहिए। इसबीच राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखक और पत्रकार स्वामिनाथन गुरुमूर्ति ने सोशल मीडिया और परंपरागत मीडिया के बदलते आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल मीडिया में सनसनीखेज पत्रकारिता के नाम पर फर्जी रिपोर्टिंग के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने का आह्वान किया। पीसीआई के चेयरमैन जस्टिस (अवकाश प्राप्त) चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के कारण परंपरात मीडिया की बढ़ती चुनौतियों का संदर्भ लेते हुए ऐहतियात बरतने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *