बीसीसीआई अध्यक्ष को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
स्पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वह अनिल कुंबले का स्थान लेंगे। जो नौ साल तक इस पद पर रहे। कुंबले तीन-तीन साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके थे। अब वह इस पद पर इससे ज्यादा समय तक नहीं रह सकते थे। कुंबले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नजदीकी रहे हैं, वह भी भारत के टेस्ट कप्तान रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति खेल की परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करती है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं गांगुली:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का शुमार भारत के सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है। साल 1996 में लॉर्ड्स पर डेब्यू करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। गांगली ने 49 टेस्ट और 146 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की। भारतीय टीम को विदेशी धरती पर लड़ना सौरव गांगुली ने ही सिखाया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में 49 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत दर्ज की। जबकि 146 वनडे में से 76 मुकाबले जीतने में सफल रहे।