अगले वर्ष फरवरी में लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक

नई दिल्ली। देश की मशहूर परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अगले कुछ महीनों में कई प्रमुख मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। लेकिन इस साल कोई भी नया मॉडल नहीं आ रहा है। कंपनी का अगला न्यू लॉन्च Himalayan ADV (हिमालयन एडीवी) का अधिक किफायती और रोड ओरिएंटेड वर्जन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में इस नए मॉडल की बिक्री फरवरी 2022 में शुरू होगी। Scram 411 हो सकता है नाम:- रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक का नाम Scram 411 (स्क्रैम 411) हो सकता है। लेकिन कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसके नाम का एलान नहीं किया है। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने कई अन्य मॉडल्स की लॉन्चिंग की योजना भी बनाई है, लेकिन वे स्क्रैम 411 के बाद ही आएंगे। इंटरनेट पर हुई लीक:- न्यू लॉन्च होने वाली बाइक पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। उपलब्ध जानकारी के आधार पर इसके कई एक्सटीरियर डिजाइन डिटेल्स का भी कमोबेश अनुमान लगाया जा चुका है। इस समय स्क्रैम 411 के बारे में सबसे प्रमुख डिटेल इसका हिमालयन एडीवी-आधारित बाहरी डिजाइन है। इसमें कुछ समानताएं भी हैं और कई बड़े अंतर भी होंगे। इसे हिमालयन का अधिक किफायती, या सड़क-आधारित वर्जन कहा जा रहा है। बाइक के अहम फीचर्स:- Scram 411 में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, बड़े फ्रंट व्हील और ऐसे कुछ अन्य फीचर्स नहीं होंगे। इन फीचर्स से हिमालयन एक एडवेंचर बाइक कहलाती है। इसके बजाय, नई बाइक में छोटे पहियों, कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल-सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा। जो इसे और अधिक सड़क योग्य बनाने के लिए और बेहतर हाईवे क्रूजिंग मशीन बनाएगा। इंजन और पावर:- रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के इंजन डिटेल्स की जानकारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें उसी LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 411cc का पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन और गियरबॉक्स के साथ इसके ओवरऑल आउटपुट में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। कितनी होगी कीमत:- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी कीमत हिमालयन से कम रखी जाएगी, जिससे यह ज्यादा किफायती पेशकश बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *