नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा निर्धारित आईपीएल 2022 रिटेंशन की समय सीमा आज समाप्त हो रही है। संभवत: जनवरी में होने वाली नीलामी के लिए अधिकतर टीमों ने रिटेन (टीम में कायम) किए जाने वाले अपनी पसंद के खिलाड़ी तय कर लिए हैं। आठ टीमें अधिकतम 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि आगामी सीजन से दो अन्य टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी बढ़ेंगी, जिन्हें तीन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी। बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजियां टीम में कायम रख सकती हैं, जबकि केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी फिर नीलामी में शामिल हो सकते हैं। सभी टीमों मंगलवार शाम तक अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इसके बाद एक दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक आईपीएल की दो नई टीमें किन्हीं तीन खिलाड़ियों को अपने पाले में कर सकती हैं। यदि टीमेें चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो 42 करोड़ रुपया खर्च कर पाएंगी। बाकी राशि से उसे बाकी खिलाड़ी खरीदने होंगे। यदि तीन खिलाड़ी रिटेन करती है तो 33 करोड़ रुपये ही खर्च कर पाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को रिटेन कर सकती है लेकिन आर अश्विन और कैगिसो रबादा को नीलामी में खरीदना चाहेगी। इसी तरह मुंबई की टीम कप्तान रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन कर सकती है। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के बीच होड़ हो सकती है। अब गेंदबाजी नहीं कर रहे हार्दिक पंड्या को मुंबई रिटेन न कर बोली में फिर से खरीदने की कोशिश कर सकती है।