2095 करोड़ की एडीबी परियोजना को मिली केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी

हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लिए एशियन विकास बैंक की 2095 करोड़ रुपये की अधोसंरचना विकास परियोजना के लिए सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति लेने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि इसमें 90 प्रतिशत ऋण राशि होगी। यह भारत सरकार की ओर से समर्थित होगी। 10 प्रतिशत राज्य का हिस्सा होगा, क्योंकि हिमाचल एक विशेष श्रेणी का राज्य है। उन्‍होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के अतिरिक्त मौजूदा पर्यटन स्थलों का रखरखाव, सुधारीकरण और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना है। परियोजना के तहत मौजूदा पर्यटन स्थलों से भीड़भाड़ और पर्यटकों के भारी दबाव को कम करने के लिए इको-टूरिज्म को बढ़ावा देकर राज्य के अनछुए गंतव्यों का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय वित्त मंत्री से यह मामला उठाया था तथा पर्यटन मंत्रालय, नीति आयोग और वित्त मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुति दी है। एशियन विकास बैंक (एडीबी) से फंडिंग के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *