आईआईटी के प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को मिले करोड़ों के पैकेज

नई दिल्‍ली। विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो चुका है। इसमें कई प्रतिभाशाली छात्रों को पहले ही दिन शानदार पैकेज मिले हैं। आईआईटी प्लेसमेंट ड़्राइव से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न आईआईटी में प्लेसमेंट ड्राइव एक ऊंचे स्तर पर शुरू हुआ है, जिसमें कई छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला और संस्थानों ने पूर्व-कोविड वर्षों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन देखा। आईआईटी दिल्ली में, कम से कम 60 उम्मीदवारों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला। आईआईटी रुड़की के एक छात्र ने एक अंतरराष्ट्रीय टेक फर्म द्वारा 2.15 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया। इसी तरह आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र को Uber द्वारा प्रति वर्ष 2.74 लाख यूएस डॉलर (लगभग 2.05 करोड़ रुपये) की पेशकश की गई थी, जबकि आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को प्रति वर्ष 2 करोड़ रुपये के पैकेज की पेशकश की गई थी। आईआईटी (BHU) वाराणसी के पांच छात्रों ने अमेरिका की शीर्ष फर्मों में से एक, Uber में नौकरी हासिल की। पांच में से एक छात्र को कंपनी के अमेरिकी कार्यालय में काम करने का प्रस्ताव मिला जबकि दूसरे को दो करोड़ रुपये का पैकेज मिला। कुल 55 कंपनियों ने आईआईटी BHU के छात्रों को 32.89 लाख रुपये प्रति वर्ष और न्यूनतम 12 लाख रुपये के औसत पैकेज के साथ 232 ऑफर लेटर दिए।ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज, आईआईटी दिल्ली ने कहा कि पिछले साल की तुलना में, 1 दिसंबर 2021 को आने वाली कंपनियों द्वारा दिए गए सांकेतिक पैकेज में कैंपस द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की संख्या में 45 प्रतिशत से अधिक और सांकेतिक पैकेज में 35 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। आईआईटी दिल्ली के छात्रों को 1 दिसंबर को प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन के अंत तक 400 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर मिले, जिसमें पांच साल में इसका उच्चतम प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल है। जबकि आईआईटी मद्रास ने कहा कि उसे पिछले साल की तुलना में पहले दिन 43 प्रतिशत अधिक प्रस्ताव मिले, संस्थान ने दावा किया कि आईआईटी मद्रास में, पहले दिन 34 कंपनियों द्वारा कुल 176 ऑफर दिए गए, जो पहले दिन अब तक का सबसे अधिक है। इसके 11 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *