ओडिशा। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 180 किमी दूर केंद्रित चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से पश्चिम बंगाल के कोलकाता और ओडिशा के पुरी सहित कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। चक्रवात से नुकसान की आशंका के मद्देनजर ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों को खाली करा लिया गया। पश्चिम बंगाल में चक्रवात के मद्देनजर एनडीआरएफ की 19 टीमें तैनात की गई हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने हुगली नदी पर नौका सेवाएं रोक दी और पर्यटकों से समुद्र किनारे स्थित रिसॉर्ट्स में नहीं जाने का आग्रह किया। मौसम विभाग ने दोपहर के आसपास पुरी के पास जवाद के कारण भूस्खलन की संभावना जताई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि चक्रवाती तूफान दिन में कमजोर पड़ने से पहले पश्चिम बंगाल तट की ओर उत्तर एवं उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। इससे पहले शनिवार को भी ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल के तटीय इलाकों में दिन भर बारिश होती रही और आसमान में बादल छाए रहे। पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवाती तूफान के कारण हुगली नदी पर नौका सेवाओं को रोक दिया और पर्यटकों से समुद्र के किनारे के रिसॉर्ट्स में नहीं जाने का आग्रह किया।