किसानों की घर वापसी को लेकर हाईवे पर तैनात रहेंगे 500 पुलिसकर्मी और 120 आरएएफ जवान

हरियाणा। किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद आज किसान घरों को वापसी करेंगे। ऐसे में किसानों को जाम से बचाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हाईवे पर 500 पुलिसकर्मियों और 120 आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पानीपत की ओर से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वाहनों को जीरो प्वाइंट से पहले ही केजीपी के लिए मोड़ दिया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर बाहरी वाहनों को पुलिस की निगरानी में ही पास कराया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की तरफ से आंदोलन स्थगित करने के बाद शनिवार को किसानों की वापसी होगी। इसकी तैयारियां प्रदर्शनकारियों के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी शुरू कर दी है। प्रदर्शन स्थल पर सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हैं। वहीं टेंट के सामान को लेने के लिए पंजाब से ट्रक पहुंच गए हैं। शनिवार सुबह से प्रदर्शनकारियों की वापसी शुरू हो जाएगी। वापसी को आंदोलनकारियों ने विजय जुलूस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने के साथ किसानों की वापसी के लिए एक लेन को रिजर्व रखा गया है। दिल्ली से पानीपत की ओर जाने वाली लेन पर केवल किसानों के वाहन ही चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *