हिमाचल प्रदेश। अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में जमी बर्फबारी के कारण सुबह और शाम को सफर करना खतरनाक हो गया है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने पयटकों को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक अटल टनल होकर आरपार करने की अनुमति दी। ऐसे में शुक्रवार को लाहौल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े। पर्यटकों ने सोलंगनाला, फातरू, कोठी, गुलाबा, अटल टनल के साथ सिस्सू में बर्फ के बीच खूब मस्ती की। पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मनाली में पर्यटकों को चहलकदमी बढ़ने लगी है। एचआरटीसी केलांग ने कुल्लू से केलांग, केलांग से मनाली, केलांग से उदयपुर, किलाड़ से कुल्लू बस को फिलहाल उदयपुर बस के साथ ट्रांसशिपमेंट किया जा रहा है। कुल्लू से पांगी के लिए सीधी बस नहीं शुरू हो पाई है, क्योंकि सुबह के समय सड़क पर बर्फ जमने लगी है। उधर बाह्य सराज को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले औट-बंजार-सैंज हाईवे पर छोटे वाहन सेवा आरंभ हो गई है। लेकिन बड़ानाला में बर्फ होने तथा फिसलन के कारण बसों को पांच दिन से नहीं चल पा रही है। जिस कारण लोगों को पैदल या फिर टैक्सी में भारी भरकम किराया देकर दर्रा को आरपार करना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल के आसपास स्नो गैलरी, नॉर्थ पोर्टल, तेलिंगनाला और जीरो प्वाइंट से हेलीपैड तक सड़क फिसलन भरी है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के पर्यटक वाहनों को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच घाटी में प्रवेश करने की अनुमति है और दोपहर दो बजे से पहले घाटी को छोड़कर मनाली के लिए वापस जाना होगा।