एमजी भारत में जल्द लाएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार…
नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह अगले वित्त वर्ष के आखिर तक या 2023 के अंत तक देश में बैटरी से चलने वाला वाहन लॉन्च करेगी। एमजी मोटर की आनेवाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी। जो इसे भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक बना देगा। नया मॉडल एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वाहन होगा, जिसे भारतीय बाजार के लिए कस्टमाइज किया जाएगा। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेचा जाएगा। यह प्लेटफॉर्म फिलहाल विकसित किया जा रहा है और भारत जैसे सभी उभरते बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस समय एमजी मोटर देश में MG ZS EV भी बेचती है, लेकिन इसकी कीमत बहुत अधिक रेंज में रखी गई। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21 लाख रुपये से लेकर 24.68 लाख रुपये तक है।