दांतों में दर्द के लिए रामबाण इलाज है यह पत्तियां….

नई दिल्‍ली। दांतों की कोई भी समस्या को लेकर कई बार परेशानी के साथ ही शर्मिन्दगी भी झेलनी पड़ती है। आज केमिकलयुक्त टूथपेस्ट और गलत खानपान के कारण लोगों की दांतों में समस्या बहुत आम बात है। कुछ लोगों की दांतों में दर्द रहता है, तो कुछ की दांतों में गर्म-ठंडा लगता है। कई लोगों की दांतों में झनझनाहट महसूस होती है, तो वहीं किसी के दांतों का पीलापन उसे शर्मिन्दा करता है।

इसके लिए लोग तुरंत डेंटिस्ट की मदद लेते हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर के पास दांतों का इलाज कराना काफी महंगा पड़ता है, साथ ही लंबे समय तक इनके सही रहने की भी गारंटी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप आयुर्वेद का सहारा लें, तो आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। आयुर्वेद में पत्तियों के सहारे दांतों का इलाज संभव है। आयुर्वेद में कुछ ऐसी तीन खास पत्तियों के बारे में बताया गया है, जो दांतों की हर समस्या को दूर करती है।

ये तो आप जानते ही होंगे की दांतों और मसूड़ों की हर समस्या से निपटने के लिए नीम की पत्तियां रामबाण इलाज हैं। दरअसल नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, इसके इस्तेमाल से मुंह के सभी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। अगर आपके दांतों में दर्द रहता है तो नीम की तीन से चार पत्तियों को धोकर चबाएं।
हालांकि यह स्वाद में कड़वी होती है, लेकिन इन्हें चबाने से बहुत आराम मिलता है। यदि मुंह से बदबू आए, तो रोज नीम की दातुन से मुंह की सफाई करें। साथ ही अगर दांतों में झनझनाहट होती है तो पानी में नीम की पत्तियां उबालकर इससे कुल्ला करें। नीम की तरह ही बबूल की पत्तियां भी मुंह की हर समस्याओं को दूर करती है। बबूल का छाल, पत्तियां और फलियां तीनों ही दांतों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
वहीं मसूड़ों में खून आने लगे तो बबूल की छाल को पानी में उबालकर इस काढ़े से कुल्ला करें। वहीं बबूल के पत्तियों से दांतों में कीड़ों की समस्या भी दूर होती है। इतना ही नहीं दांतों में पीलापन हो, तो बबूल का छाल, पत्ती और फूल का पेस्ट बनाकर रोजाना इसके मंजन करें। पीलापन दूर हो जाएगा। आयुर्वेद में तुलसी को औषधि माना गया है।
यह कई तरह के रोगों को दूर कर सकती है, जिसमें दांतों से जुड़ी बीमारी भी एक है। अगर मुंह से बदबू आए, तो ऐसे में तुलसी की तीन से चार पत्तियां रोजाना चबाएं। दांतों में पीलेपन की समस्या भी तुलसी के पत्तों को सुखाकर इसका पेस्ट बनाकर दांतों को साफ करने से दूर हो जाएगी। अगर दांतों में दर्द हो तो तुलसी की पत्तियों को कुचलकर दर्द वाली जगह पर लगाएं, आराम मिलेगा। मसूड़ों की सूजन होने पर तुलसी की पत्तियों की चाय बनाकर पीना अच्छा आयुर्वेदिक उपचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *