जम्मू-कश्मीर। प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सिविल और पुलिस प्रशासन सख्ती बढ़ाए। ये निर्देश उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जारी किए। उन्होंने कोविड प्रबंधन की समीक्षा कर अन्य जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दुनिया भर में कोविड के ओमिक्रान वेरिएंट के मामलों को देखते हुए संक्रमण रोकने के लिए कड़े उपाय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संबंधित जिलों में कोविड प्रवृति का विश्लेषण करके प्रभावी रणनीति को लागू करके संक्रमण उछाल के कारणों की पहचान करें। इसके लिए आरटीपीसीआर परीक्षण और त्वरित टीकाकरण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें कि हर मरीज को सेहत गोल्डन कार्ड का लाभ मिले। जम्मू-कश्मीर प्रशासन का उद्देश्य सभी को उनके वित्त पर बिना किसी दबाव के सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है। स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड की कम संख्या वाले जिलों में सौ फीसदी संतृप्ति सुनिश्चित की जाए।