सीबीआई कर्मियों को उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया गया सम्मानित

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 106 अधिकारियों और कर्मचारियों को 2021 में उनकी सेवाओं के लिए अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। वहीं सीबीआई ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि अति उत्कृष्ट सेवा पदक 35 अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया गया है, जबकि उत्कृष्ट सेवा पदक 71 अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया गया है।

बता दें कि अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ लोक अभियोजक अमृत पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) आर पुरुषोत्तम, प्रमोद कुमार, राका कांत तिवारी, स्टेनो आफताब आलम, पूरन चंद पंत, के राजकुमार, कृष्णन बाला मुरीक्कल, अरूप देब, चड़ा आर आर सी राव, उदयन मल्लिका थेनकोटी, देवाशीष बोस, निजी सचिव सुदेश ऋषि, सहित अन्य शामिल हैं। उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वालों में डिप्टी एसपी कमल बोदरा, प्रणब दास, राजेश सिंह सोलंकी, रवि बनवत, अशोक कुमार समेत अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *