दिल्ली और यूपी सहित कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग

नई दिल्ली। उत्तर भारत के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। हालांकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है जिससे मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से तीन दिन के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश तो वहीं मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है, जिससे तापमान में एक बार फिर अधिक गिरावट आने की उम्मीद है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि अगले दो दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं।

यूपी में ठंड के साथ-साथ अगले दो दिन बारिश के आसार है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर पश्चिमी यूपी में भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दो दिन बाद मौसम के तेवर बदलने वाले हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की उम्‍मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *