नई दिल्ली। भारत में फिलहाल संक्रमण दर 9.28 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि प्रत्येक 100 टेस्ट में 9-10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक तिहाई से भी कम रही जिसमें 285 लोगों की मौत हुई है। जहां गुरुवार को भारत में कोरोना के 1.17 लाख नए केस मिले थे तो वहीं शुक्रवार को 1.41 लाख नए मामले सामने आये हैं। नए केसों में एक दिन के अंदर ही 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारत में फिलहाल संक्रमण दर 9.28 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 40 हजार 895 रही है जिसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 4 लाख 72 हजार 169 पर पहुंच गई है।