नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के तारीखों का एलान कर दिया। सभी राज्यों में कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। चुनावों के तारीखों के एलान के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा जिससे भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं।
मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताकत से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किए गए विकास व जनकल्याणकारी कार्यो पर जनता विश्वास जताकर पार्टी को फिर से सेवा का मौका देगी। यूपी के सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होने पर भाजपा फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी जिसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीते पांच वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश विकास और बदलाव के रास्ते पर चला है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के इस महापर्व का हम स्वागत करते हैं। बीते पांच वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए जो काम किए हैं, उन उपलब्धियों के आधार पर भाजपा को एक बार फिर जनता का आशिर्वाद मिलेगा।