नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने रैलियों को रद कर मतदाताओं तक पहुंचने के लिए डिजिटल मोड का रुख किया है। हालांकि पार्टियां चुनावी राज्यों में डिजिटल रैलियों और इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचने की योजना बना रही हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा वर्चुअल रैलियां करने के लिए तैयार है। मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि चुनाव आयोग रैलियों के लिए दिशानिर्देश तय करेगा और भाजपा उनका पालन करेगी।
इसके अलावा अन्य राजनीतिक दल भी डिजिटल मोड में जा रहे हैं। कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया प्रमुख ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी है। हम वर्चुअल रैलियों की व्यवस्था करेंगे और जूम, गूगल मीट, फेसबुक, व्हाट्सएप और इस तरह के अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सभी रैलियों को रद करने और वर्चुअल मोड पर स्विच करने वाली पहली पार्टी है। हमारी पार्टी महत्वपूर्ण स्थानों पर एलइडी स्क्रीन लगाएगी और रैलियों का आयोजन करेगी, जहां इंटरफेस न्यूनतम होगा