नई दिल्ली। व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) के प्रति बढ़ते रुझान और मल्टी-कैप फंड श्रेणी में पूंजी प्रवाह के बढ़ने से इक्विटी म्यूचुअल फंड में पूंजी प्रवाह दिसंबर में दोगुना से अधिक होकर 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह लगातार 10वां महीना है, जब शुद्ध रूप से मासिक प्रवाह बढ़ा है। इससे पहले नवंबर में शुद्ध रूप से 11,615 करोड़ रुपये, अक्टूबर मे 5,215 करोड़ रुपये, सितंबर में 8,677 करोड़ रुपये और अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ था।
आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में शुद्ध रूप से 25,077 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ, जो जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है। जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध रूप से 25,002 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इक्विटी में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से प्रवाह मार्च 2021 से जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से 1.1 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ है। योजनाओं में लगातार आठ महीनों तक जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक 46,791 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा था।