नई दिल्ली। हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 980 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट haryanahealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि पंजीकरण प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हुई थी जिसके आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2022 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
हेल्थ डिपार्टमेंट, हरियाणा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 22 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। मेडिकल ऑफिसर के सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये हैं तथा सामान्य वर्ग की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
दरसल हरियाणा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये का देना होगा। मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीजी डिग्री और पीजी डिग्री डिप्लोमा शामिल हैं। दरसल उम्मीदवार की अंतिम योग्यता की कैलकुलेशन उपरोक्त तीनों वर्गों में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी।