नई दिल्ली। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह नतीजे इसी महीने के तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल पोर्टल ibps.in पर विजिट करते रहें, जिससे नतीजे घोषित होने की सही तारीखों के बारे में मालूम चल सके। उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद उसे चेक करने के बाद उसका प्रिंआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले राउंड मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा जिसका परीक्षा इसी महीने या अगले महीने फरवरी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीखों की डिटेल्स संस्थान द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा।
इसके अलावा IBPS ने हाल ही में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, आईबीपीएस पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा 22 जनवरी 2022 को होगी। इस भर्ती परीक्षा में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि 25 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। परीक्षा कुल तीन घंटे 30 मिनट की होगी।