नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी प्रोगाम दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑल इंडिया कोटो पर एडमिशन के लिए 19 जनवरी से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं आज के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब विकल्प भर सकते हैं। कॉलेज के विकल्प भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग 2021 शेड्यूल में मेंशन किया गया है कि उम्मीदवार 24 जनवरी 2022 की रात 11:55 बजे तक विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद सीट लॉक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में कॉलेजों के विकल्पों को भरना बेहद जरूरी है। एआईक्यू काउंसलिंग में सीटों का आवंटन करते समय इन विकल्पों पर विचार किया जाएगा। पंजीकरण करने से पहले उन्हें यह जांचना होगा कि वे न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। इन सभी शर्तों के आधार पर ही आवेदन करें। नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन 25 जनवरी से 26 जनवरी के बीच संस्थानों द्वारा किया जाएगा।
वहीं राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 29 जनवरी को घोषित किया जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले राउंड के लिए 24 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन रहेगा। एमसीसी द्वारा लेटेस्ट घोषणा के मुताबिक नीट यूजी प्रवेश के लिए AIQ काउंसिलिंग के लिए चार राउंड आयोजित करेगा। काउंसलिंग के चार राउंड में शामिल होंगे।