नई दिल्ली। एक बार फिर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के एक लोकप्रिय नेता के रूप में प्रतिष्ठित हुए है। भारतीय पीएम मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। ग्लोबल पॉपुलैरिटी में एक बार फिर पीएम मोदी नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। लोकप्रियता के सर्वे के दौरान ग्लोबल वर्ल्ड लीडर्स लिस्ट में भारतीय पीएम मोदी को पहले नंबर पर चुना गया है। पीएम मोदी को इस लिस्ट में 71 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। इस सर्वे में दुनिया के अन्य ग्लोबल लीडर्स उनसे कहीं पीछे हैं। इस सर्वे को मार्निंग कंसल्प पालिटिक्ल इंटेलिजेंस ने जारी किया है। इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी 71 फीसद लोगों के समर्थन के साथ वह पहले स्थान पर है। इस सर्वे में सात फीसद लोग तटस्थ रहे और 21 फीसद लोगों ने पीएम मोदी को खारिज किया है।
66 फीसद समर्थन के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर इटली के प्रधानमंत्री मारिया द्राघी है। उनको 60 फीसद लोगों का समर्थन मिला है। सात फीसद लोग तटस्थ रहे और 33 फीसद लोगों ने द्राघी का समर्थन नहीं किया।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सातवें पायदान पर हैं। उनकी रेटिंग में काफी गिरावट आई है। 43 फीसद लोगों ने बाइडन का समर्थन किया है। आठ फीसद तटस्थ रहे और 49 फीसद लोगों ने बाइडन का विरोध किया है।
लोकप्रियता सर्वे में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन 10वें स्थान पर है। 26 प्रतिशत लोगों ने उनका समर्थन किया है। जबकि पांच फीसद लोग तटस्थ रहे और 69 फीसद लोग उनके विरोध में हैं। चौथे स्थान पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा हैं। किशिदा को 48 फीसद लोगों ने समर्थन किया है। 16 फीसद लोग तटस्थ रहे, जबकि 36 प्रतिशत लोग जापानी पीएम के विरोध में रहे। जर्मनी के आल्फ स्कल्ज को 44 फीसद लोगों का समर्थन मिला। 15 फीसद लोग तटस्थ रहे, जबकि 40 फीसद लोगों ने स्कल्ज का विरोध किया।