नई दिल्ली। फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों ने अमेजन की वित्तीय सहयोग की पेशकश को ठुकरा दिया है। अमेजन ने निजी इक्विटी फर्म समारा कैपिटल के साथ एक सौदे के जरिये फ्यूचर रिटेल को वित्तीय मदद की पेशकश की है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों ने अमेजन से यह पूछा था कि क्या वह 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान पर चूक रोकने के लिए दीर्घावधि कर्ज देने को इच्छुक हैं। इसके जवाब में अमेजन ने कहा था कि वह समारा कैपिटल के जरिये फ्यूचर रिटेल को वित्तीय मदद देने को तैयार है।
इस पर स्वतंत्र निदेशकों ने कहा है कि अमेजन ने चूक से बचने के लिए फौरी तौर पर देय रकम फ्यूचर रिटेल के समक्ष नहीं रखी है। फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशक ने कहा कि अगर अमेजन वास्तव में उनकी कंपनी की मदद करना चाहती है, तो उसे वित्तीय समर्थन का पूरा ढांचा पेश करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक यह पेशकश कानूनी तौर पर सही नहीं होती है, हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं। कैट ने कहा कि यह अमेजन का भारत में खुदरा व्यापार और ई-कॉमर्स पर धोखाधड़ी से कब्जा करने का प्रयास है।