जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीस महीनों में अभूतपूर्व सुधार किए गए हैं। पिछले 72 वर्षों की तुलना में प्रदेश में नई औद्योगिक क्रांति लाई गई है, जिसके तहत 48 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। औद्योगिक विकास के लिए नीति में संशोधन कर दिया गया है। यह सभी परिवर्तन भूमि मालिकों और किसानों को और सशक्त बनाएंगे। रियल एस्टेट शिखर सम्मेलन में 18300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को लाया गया है। दुबई एक्सपो में भी आकर्षक निवेश लाया गया है।
एक वर्ष के भीतर 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव का लक्ष्य हासिल किया गया है। जन संपर्क कार्यक्रम में 73 केंद्रीय मंत्री प्रदेश की जनता के बीच पहुंचे। बीते डेढ़ साल में निष्पक्ष तरीके से सरकारी विभागों में करीब 11 हजार नियुक्तियां की गई हैं। बीस हजार से उपर अतिरिक्त पदों की पहचान करके उन्हें भर्ती के लिए जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया है। जम्मू कश्मीर बैंक में 1850 नियुक्तियां की गईं है। 137870 युवाओं को उनके उद्यमशीलता उपक्रमों में सहायता भी प्रदान की गई।