जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास के नए युग का हुआ शुभारंभ: राष्ट्रपति

जम्‍मू-कश्‍मीर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास के नए युग का शुभारंभ हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत की नीति पर काम कर रही है और सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए लगभग 28 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सेंट्रल सेक्टर स्कीम शुरू की गई है। पिछले वर्ष काजीगुंड-बनिहाल सुरंग को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। श्रीनगर से शारजाह तक की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो गई हैं।
जम्मू-कश्मीर के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस समय वहां सात मेडिकल कॉलेजों के अलावा दो एम्स का कार्य प्रगति पर है। इनमें से एक एम्स जम्मू में और एक कश्मीर में है। आईआईटी जम्मू और आईआईएम जम्मू का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *