दिल्ली से भुंतर और शिमला के लिए लोगों को सस्ती मिलेगी हवाई सेवा

हिमाचल प्रदेश। दिल्ली से भुंतर और शिमला के बीच अब सैलानियों और अन्य लोगों को सस्ती हवाई सेवा मिलेगी। मई-जून माह में दिल्ली से भुंतर के लिए 72 सीटर की जगह 48 सीटर विमान उड़ान भरेगा। छोटा जहाज चलने से सवारियों को भारी भरकम किराये से राहत मिलेगी और एलायंस कंपनी को भी फायदा होगा।

दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस वर्ष बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है।

ऐसे में सूबे के दो हवाई अड्डों को भी इसमें शामिल किया गया है। उड़ानों को जल्द आरंभ करने के लिए एलायंस एयर ने नए जहाजों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी कर दिए हैं। यह जहाज न केवल नए होंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक से लेस होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *