नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अनुभव-शोरूम ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया है। यह ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके घर के दरवाजे पर कार खरीदारी का अनुभव देगा। गांवों में अपनी मार्केटिंग रणनीति के अनुरूप, इस पहल से तहसील और तालुका में कंपनी की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
तहसील और तालुका में ग्रामीण आबादी और अर्थव्यवस्था के लिहाज से अपार क्षमता होती है। देश भर में 103 मोबाइल शोरूम तैनात किए जाएंगे, जिससे भारत के गांवों में टाटा मोटर्स के ब्रांड के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
यह मोबाइल शोरूम मौजूदा डीलरों को अपने उपभोक्ताओं को डोर-स्टेप खरीदारी का एक्सपीरियंस हासिल करने में मदद करेगा। यह पहल नई फॉरएवर रेंज की कारों और एसयूवी, एक्सेसरीज के बारे में सूचना देने में मदद करेगी। इससे उपभोक्ताओं को फाइनेंशियल स्कीम का फायदा मिल पाएगा। वह टेस्ट ड्राइव बुक कर सकेंगे और एक्सचेंज के लिए मौजूद कारों का मूल्यांकन कर सकेंगे।