बच्चों के कार्यक्रमों के दौरान नहीं दिखा सकेंगे जंक फूड के विज्ञापन…

नई दिल्ली। बच्चों में जंक फूड से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए बच्चों के कार्यक्रमों के दौरान प्रसारित किए जाने वाले जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय बच्चों को लक्ष्य बनाकर बच्चों के कार्यक्रमों के दौरान प्रसारित किए जाने वाले जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर मसौदा दिशा-निर्देशों पर चर्चा के दौरान एक बैठक हुई थी, जिसमें इस तरह के सुझाव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने दिए थे। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों को लक्ष्य बनाकर प्रसारित किए जाने वाले जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगाने के कई सुझाव मिले हैं।

अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के कार्यक्रमों के दौरान जंक फूड के विज्ञापनों को रोकने, विज्ञापनों में स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी देने और इस तरह के खाने से सेहत पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है, यह बताने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *