नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज यानी शनिवार को भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां वे 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम किशिदा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान यूक्रेन संकट, चीन और निवेश सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देश आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करने के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी बातचीत हुई।
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच जापान के सागर में रूसी वायु सेना के साथ संयुक्त हवाई अभ्यास और सुलु सागर में फिलीपींस के क्षेत्राधिकार वाले समुद्र में युद्धपोत भेजने पर भी बात हुई। किशिदा अगले दिन यानी 20 मार्च को कंबोडिया के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच साल 2019 में होने वाली मुलाकात असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण स्थगित हो गया था। किशिदा की यात्रा उसी कार्यक्रम का हिस्सा है।