सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में सीयूईटी के माध्यम से ही होंगे दाखिलें

नई दिल्‍ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में 22 मार्च को अकादमिक परिषद की बैठक होने जा रही है। बैठक में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट को अपनाने के कारण कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव पर चर्चा की जाएगी।

दरअसल, डीयू में आगामी शैक्षणिक सत्र के दाखिले कट ऑफ की बजाए एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से होने हैं। अल्पसंख्यक कॉलेज सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में भी दाखिले सीयूईटी के माध्यम से होंगे।

यह पहले ही तय किया जा चुका है कि छात्रों को दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें प्राप्त अकों के आधार पर ही स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इससे दाखिले के लिए कटऑफ का सिस्टम समाप्त हो जाएगा।

अकादमिक परिषद की स्थायी समिति ने 17 मार्च को हुई अपनी बैठक में सिफारिश की थी कि विश्वविद्यालय में प्रवेश केवल सीयूईटी के अंकों के आधार पर होगा। स्थायी समिति का यह भी कहना था कि विदेशी छात्रों को छोड़कर सभी अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से किया जाना चाहिए। यह भी निर्णय लिया गया कि सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी जैसे अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *