हादसे का शिकार होने से बची फलकनुमा एक्सप्रेस…

कोलकाता। हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस शनिवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक चलती ट्रेन से तीन डिब्बे अलग हो गए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यह घटना बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के निकट बेला स्टेशन के पास दोपहर को हुई। वहीं एसईआर के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। ड्राइवर ने करीब 3.10 बजे महसूस किया कि 22 और 23 डिब्बों के बीच ज्वाइंट से तेज आवाज आ रही है,

उसके बाद देखा कि तीन बोगियां ट्रेन से अलग हो गई हैं, उसने ट्रेन को रोक दिया। फिर यात्रियों का हंगामा शुरू हो गया। समस्या को ठीक करने में रेलवे कर्मचारियों को लगभग 30 मिनट का समय लगा, जिसके बाद सिकंदराबाद से निकलने वाली ट्रेन हावड़ा स्टेशन के लिए रवाना हुई।

उन्‍होंने कहा कि आधे घंटे में ही पूरा मामला ठीक हो गया, इसलिए हावड़ा-खड़गपुर खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन वापसी में जब ओडिशा से बंगाल की सीमा में प्रवेश कर रही थी, तभी खड़गपुर डिवीजन अंतर्गत बेला स्टेशन के पास तांतन गेट के निकट इसकी तीन बोगियां अचानक अलग हो गईं।

इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की खबर मिलते ही रेल महकमे में भी हड़कंप मच गया। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद अलग हुई बोगियों को फिर से जोड़कर इसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी केएस आनंद ने बताया कि यांत्रिक खराबी के कारण सीबीसी अनलॉक हो गया था, जिसके कारण ट्रेन से तीन बोगियां अलग हो गई थी। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *