वास्तु। यह तो सभी इंसान की ख्वाहिश होगी कि उसके जीवन में धन और शांती की कभी कमी न हो। और आपको यह पता होगा की धन कमाने के लिए सिफर् मेहनत का ही नहीं बल्की किस्मत का साथ देना भी बेहद जरूरी होता है। आपके इसी परेशानी का हल आज हम लेकर आए है। तो चलिए जानते है वो उपाय…
शास्त्रों में हमें कुछ ऐसे विशेष पेड़-पौधों बजाए गए है, जिन्हें घर में लगाने से बरकत होती है। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से घर में लक्ष्मी का वास होता। इस पौधे को मोरपंखी कहते है। शास्त्रों के अनुसार मोरपंखी का पौधा घर में लगाने से घर के सदस्यों की बुद्धि तेज होती है।
ये मिलेगा लाभ- मोर पंखी का पौधा घर में लगाने से पति-पत्नी का रिश्ता सही रहता है, साथ ही घर के अंदर कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। यदि आपके परिवार में आपसी कलह की वजह से अशांति बनी रहती है, तो मोरपंखी का पौधा लगाने से आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी हैं।
इन बातों का रखें ख्याल- ध्यान रखें, जहां भी यह पौधा लगाएं, वहां पर हल्की-हल्की धूप आती हो। पौधे को दक्षिण दिशा में ना रखें। इसे हमेशा पूर्व दिशा में लगाएं। इससे आपके परिवार में हमेशा खुशी बनी रहेगी। अगर मोरपंखी का पौधा सूखने लगता है तो ऐसा होना अशुभ माना जाता है। इसलिए जब पौधे सूखने लगें, तो उसे हटाकर तुरंत दूसरा मोरपंखी का पौधा लगाएं। इस पौधे में नियमित रूप से जल देते रहें। साथ में यह भी याद रखें की मोरपंखी के पौधे को अकेले न लगाए इसे हमेशा जोड़े में लगाएं।