नई दिल्ली। अप्रैल में ही मई-जून का ऐहसास करा रहीं भीषण गर्मी का दौर जारी है। आगमी कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी व मध्य भारत को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन प्रचंड गर्मी के हैं। ऐसे में देश के अधिकांश राज्यों में पारा चढ़ेगा और यह 40 से ऊपर ही रहेगा। वहीं दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में लू चलने का अनुमान है।
वहीं गुजरात के उत्तरी भागों में ग्रीष्म लहर का असर दिखेगा, तो विदर्भ, हिमाचल और बिहार के कुछ हिस्सों, जम्मू क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी अगले तीन दिनों तक लू चले