टेक्नोलॉजी। 4 मई यानी आज पहली बार Realme GT Neo 3 को 7000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। जी हां Realme GT Neo 3 को SBI कार्ड से 7000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद के लिए 1,265 रुपये की मंथली EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लांच होगा जो डामर ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्प्रिंट व्हाइट है। फोन को Realme.com, Flipkart और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशंस-
Realme GT Neo 3 फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल है। जबकि टच सैंलपिंग रेट 1,000Hz है।
अब अगर फोन के कैमरे की बात करे तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। वही र्फंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आजा है।
फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें ड्यूल बैटरी सेल दी गई है। जो 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी ऑप्शन में बाजी है। वहीं कंपनी का दावा है कि 150W फास्ट चार्जिंग से बैटरी 5 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाती है। जबकि 80W सुपरडार्ट चार्जर से 32 मिनट में चार्ज होती है।
कीमत और ऑफर
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट – 36,999 रुपये
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट – 38,999 रुपये
- Realme GT Neo 3 150W मॉडल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट – 42,999 रुपये