मुंबई। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का फैसला रेपो दर बढ़ाने को लेकर आने से पहले ही तीन बैंकों एचडीएफसी बैंक, करूर वैश्य बैंक और केनरा बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है। मंगलवार को एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दर में 0.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।
इससे पहले केनरा बैंक ने सोमवार को एक साल की एमसीएलआर की दर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है। वहीं करूर वैश्य बैंक ने ब्याज दर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 13.75 फीसदी कर दिया है।
आरबीआई की सोमवार से शुरू बैठक का नतीजा बुधवार यानि आज आएगा। इसमें रेपो दर में 0.35-0.40 फीसदी बढ़ोत्तरी का अनुमान है। बता दें कि मई में बिना तय कार्यक्रम के रेपो दर को 0.40 फीसदी बढ़ाया गया था।