Telegram ला रहा नया फीचर्स…

नई दिल्ली। भारत में इसी माह इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram का पेड वर्जन आधारित सेवा लॉन्च होगी। इसकी जानकारी खुद Telegram के फाउंडर पावेल डुरोव ने दी है। Telegram प्रीमियम के यूजर्स को चैट की लिमिट में छूट मिलेगी।

इसके अलावा बड़ी मीडिया फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। उन्‍होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हमारी मौजूदा सुविधाओं को मुक्त रखते हुए हमारे सबसे अधिक डिमांड वाले यूजर्स को और अधिक सुविधा देने के लिए एक पेड सर्विस की जरूरत है।

सिग्नल व व्हाट्सएप से टेलीग्राम का सीधा मुकाबला है। फिलहाल टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 50 करोड़ है। Telegram पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले टॉप-10 एप में शामिल हैं।

कंपनी के फाउंडर ने यह भी स्पष्ट किया है कि पेड सर्विस लॉन्च होने का मतलब यह नहीं है कि फ्री यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाएंगे। Telegram के यूजर्स को Telegram will be free forever. No ads. No fees की टैगलाइन भी दिख रही है।

कंपनी को पेड सर्विस से रेवेन्यू की उम्मीद है। टेलीग्राम की पेड सर्विस के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। नए वर्जन के साथ फ्री वाली टैगलाइन को भी हटा दिया गया है। पेड सर्विस के साथ नए और 3डी स्टीकर्स भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *