नई दिल्ली। देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 81 हजार के पार हो चुकी है। संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 3.94 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, देश में आज 12,249 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि, मंगलवार को 9,923 मामले सामने आए थे। यह संख्या कल के मुकाबले 2,326 ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। देश में अब 81,687 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। कल की तुलना में सक्रिय कोरोना मरीजों में 2374 का इजाफा हुआ है।
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई। बीते एक दिन में ही संक्रमण दर 10.09 फीसदी से नीचे लुढ़ककर 7.22 फीसदी पर पहुंच गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा केरल से हैं। यहां आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में एक-एक मौत हुई है।