मनोरंजन। आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने कमाई के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही सभी फिल्मों की तुलना में आर माधवन की फिल्म का कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा है।
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट:-
बॉक्स ऑफिस पर आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 21.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यदि हम सोमवार की बात करें तो फिल्म ने ग्यारहवें दिन तकरीबन दो करोड़ रुपये की कमाई की है।
थॉर: लव एंड थंडर:-
क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ऑस्कर विजेता तायका वेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिश्चियन बेल, नताली पोर्टमैन और टेसा थॉम्पसन अभिनीत इस फिल्म ने अब तक कुल 72.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
खुदा हाफिज: चैप्टर II – अग्नि परीक्षा:-
विद्युत जामवाल-स्टारर खुदा हाफिज: चैप्टर II – अग्नि परीक्षा ने रिलीज के पहले और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष किया लेकिन रविवार को इसने रफ्तार पकड़ी और कुल 6.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला वहीं सोमवार को फिल्म ने एक करोड़ रुपये की कमाई की है।
जुग जुग जियो:-
वरुण धवन, कियारा आडवाणी अभिनीत ‘जुग जुग जियो’ की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। फिल्म ने 18वे दिन केवल 70 लाख रुपये का कारोबार किया है। यानी अब तक फिल्म ने कुल 79.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।