भारत में विंगाजॉय ने अपना पहला वायरलेस स्पीकर किया लॉन्‍च…

टेक्नोलॉजी। विंगाजॉय ने अपना पहला वायरलेस स्पीकर Little Monster SP 20A को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर मार्केट में बजट रेंज में लाया गया है। यह स्पीकर प्रीमियम रबड़ फिनिश के साथ आता है। इसमें रिचार्जेबल लिथियम बैटरी मिलती है, जिसको एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलाया जा सकता है।

इस स्पीकर में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फंक्शन, कंट्रोल बटन, ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling), जैसे मल्टी कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। Little Monster SP 20A में 5वॉट का साउंड आउटपुट और 10 मीटर की रेंज मिलती है।

VingaJoy Little Monster SP 20A की कीमत:-

Monster SP 20A को 999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। VingaJoy Little Monster SP 20A वायरलेस स्पीकर रिटेल स्टोर पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Little Monster SP 20A की डिजाइन:-

Little Monster SP 20A ब्लूटूथ स्पीकर प्रीमियम रबड़ फिनिश के साथ आता है। यह दिखने में कॉम्पैक्ट है। यह ब्लूटूथ स्पीकर एक किफायती मूल्य पर डीप और विस्फोटक BASS के साथ डायनेमिक साउंड आउटपुट देता है। इसका हल्का, स्मूथ और कॉम्पैक्ट डिजाइन आपकी हथेली में आराम से फिट बैठता है, जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

Little Monster SP 20A के स्पेसिफिकेशन:-

यह स्पीकर 5वॉट के साउंड आउटपुट और 10 मीटर की रेंज के साथ आता है। इसमें ऑक्स (AUX) और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्पीकर में कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी मिलता है। स्पीकर कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी (USB) पोर्ट का इस्तेमाल करता है। इसे मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट से भी से कनेक्ट किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *