एजुकेशन। CBSE की 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हो सकता है। रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में बोर्ड के अधिकारी आज रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना जता रहे हैं।
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में इस बार सबसे पीछे सीबीएसई ही रहा है। यूपी बोर्ड और CISCE की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम तो पहले ही जारी हो चुका है। अब सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम का इंतजार है। बृहस्पतिवार को बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
अभी तक सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बनकर तैयार है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज दोपहर बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाए। हालांकि इसको लेकर अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है।