श्रीलंका। श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण हाहाकार मचा हुआ है। अत्यधिक महंगाई होने के कारण लोगों के खाने पर आफत आ गई है। विश्व खाद्य कार्यक्रम(WFP) ने कहा है कि, देश में 60 लाख से अधिक लोगों पर खाने का संकट छाया हुआ है और फिलहाल 30 लाख लोगों की भूख मिटाने के लिए 500 करोड़ रुपये(भारतीय रुपये) की जरूरत है।
अगले कुछ महीनों में चौंका देने वाली मुद्रास्फीति बढ़ने की उम्मीद :-
विश्व खाद्य कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रमुख अब्दुर रहीम सिद्दीकी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वर्तमान में आजादी के बाद से सबसे खराब खाद्य संकट का सामना कर रही है और अगले कुछ महीनों में चौंका देने वाली मुद्रास्फीति बढ़ने की उम्मीद है। सिद्दीकी ने कहा कि श्रीलंका अपनी आजादी के बाद से गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहा है। खाद्य मुद्रास्फीति की दर जून तक 80 प्रतिशत से अधिक है और आने वाले महीनों में इस प्रवृत्ति के बढ़ने की संभावना है।
भोजन की मात्रा कम खा रहे लोग:-
एक अध्ययन से पता चला है कि, लगभग एक चौथाई आबादी, यानी 53 लाख लोग या तो वे अपने भोजन की मात्रा कम कर रहे हैं या एक वक्त भोजन छोड़ रहे हैं या वे खाने कि लिए अपने परिवार के युवा सदस्यों को वरीयता दे रहे हैं।