बारिश के मौसम में ऐसे करें ड्रेस का सेलेक्‍शन…

फैशन। मानसून के मौसम में कब बारिश शुरू हो जाए, इसका पता किसी को नहीं चलता। घर से निकलो और अचानक बारिश शुरू हो जाए, तो न चाहते हुए भी कई बार भीगना आपकी मजबूरी हो जाती है। गर्मी से बचना और कम्फर्टेबल होना इस मौसम में बेहद ज़रूरी होता है और ऐसा तभी हो सकता है, जब आप फैब्रिक का खास ध्यान रखेंगी।

मानसून में गर्मी से राहत मिलने के कारण लोग अपनी फेवरेट ड्रेस कैरी करना पसंद करते हैं। लेकिन, भीगने के बाद ज़्यादातर ड्रेस में आप असहज महसूस करने लगते हैं। साथ ही इन्हें रिमूव करने के लिए भी आपको काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आज हम आपको बता रहे हैं मानसून का बेस्ट ड्रेसिंग सेंस, जिसे आजमाकर आप गुडलुकिंग दिखने के साथ-साथ बरसात में भीगने पर भी ड्रेस को आसानी से कैरी कर सकते हैं।

जार्जेट और शिफॉन ड्रेस:-

जार्जेट और शिफॉन के कपड़े देखने में काफी क्लासी और कंफर्टेबल लुक देते हैं। वहीं हल्के होने के कारण ये कपड़े गीले होने के बाद जल्दी सूख भी जाते हैं। मगर, भीगने के बाद ये कभी-कभी ट्रांसपेरेंट भी लगने लगते हैं। इसलिए मानसून में जार्जेट और शिफॉन ड्रेस का काफी सोच-समझ कर चुनाव करना चाहिए।

कॉटन के कपड़े:-

मानसून में कॉटन के कपड़ें पहनना सबसे ज़्यादा कंफर्टेबल होता है। वहीं हल्का फैब्रिक होने के चलते कॉटन पानी और नमी को सोखने में बेस्‍ट होता है। हालांकि बारिश में भीगने पर कॉटन आसानी से नहीं सूखता है। मानसून में कूल लुक पाने के लिए कॉटन की ड्रेस कैरी करना बेस्ट ऑप्शन होता है।

नाइलॉन के कपड़े:-

नायलॉन के कपड़े वॉटरप्रूफ होते हैं। नायलॉन की ड्रेसेस पर पानी आसानी से नहीं टिकता है। वहीं बारिश में भीगने के बाद नायलॉन के कपड़े आसानी से सूख भी जाते हैं। अगर आप मानसून में नाइलॉन ड्रेस का चुनाव कर रहे हैं, तो फिटिंग के कपड़े पहनने के बजाए थोड़े ढीले कपड़े ही पहनें।

स्कॉर्फ की लें मदद:-

मानसून में टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि स्किन टाइट ड्रेस मानसून में ट्रांसपैरेंट हो जाते हैं। साथ ही इससे आपको ठंड भी लग सकती है। मानसून में स्कॉर्फ या दुपट्टा साथ ले जाना न भूलें। स्कॉर्फ की मदद से आप बारिश में बाल और फेस को आसानी से कवर कर सकती हैं। वहीं कपड़े भीगने पर उनकी ट्रांसपेरेंसी से बचने के लिए आप स्कॉर्फ से खुद को कवर भी कर सकती हैं।

रंग और प्रिंट का सेलेक्शन:-

जहां गर्मियों में लाइट कलर शेड फैशन में रहते हैं, वहीं बरसात में डार्क शेड के कपड़े ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ऐसे में आप रेड, पिंक, येलो, ग्रीन कलर की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। साथ ही चटक रंगों के साथ फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेस भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *