रक्षाबंधन पर हैंडसम दिखने के लिए लड़के फॉलो करें ये टिप्‍स…

ब्‍यूटी टिप्‍स। रक्षाबंधन का त्‍योहार जल्‍द ही आने वाला है। इस दिन परफेक्‍ट दिखने के लिए लड़के और लड़कियां नए ड्रेस की शॉपिंग करते हैं और खुद की ग्रूमिंग के लिए भी प्‍लानिंग करते हैं। दरअसल कई बार यह देखने को मिलता है कि लड़कियां तो पूरी तैयारी के साथ भाई की कलाई पर राखी बांधने जाती हैं लेकिन हड़बड़ी या समय के अभाव में लड़के बिना तैयार हुए या बिना ग्रूमिंग के राखी बंधवा लेते हैं।

जितनी जरूरत लड़कियों को ग्रूमिंग की होती है, लड़कों को हैंडसम दिखने के लिए भी यह बहुत जरूरी होता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन आप किन ग्रूमिंग टिप्‍स को फॉलो कर हैंडसम दिख सकते हैं और अपनी बहनों को सरप्राइज कर सकते हैं-

रक्षाबंधन पर लड़कों के लिए ग्रूमिंग टिप्‍स:-

शावर के बाद करें शेविंग:-

बहुत से लोग सुबह उठते ही शेव कर लेते हैं और सबसे अंत में नहाते हैं। लेकिन अगर आप नहाने के बाद शेव करेंगे तो इससे आपके बाल थोड़ा अधिक सॉफ्ट हो जाएगा और शेविंग परफेक्‍ट होगी। राखी के दिन आप नहानें के बाद शेविंग करें।

फ्रिजी बालों को करें स्मूथ:-

अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी हैं तो आप अभी से ही बालों का एक्‍स्‍ट्रा केयर करना शुरू कर दें। रात में सोते वक्‍त बालों में हल्‍का ऑयलिंग करें और सुबह माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें। रक्षाबंधन के दिन बालों में सीरम या हेयर जेल लगाना ना भूलें।

हेयर कटिंग जरूरी:-

हैंडसम दिखने के लिए आप रक्षाबंधन के दो से तीन दिन पहले हेयर कटिंग करा लें। अगर आपके बड़े बाल हैं तो उनकी ट्रिमिंग जरूर कराएं। ऐसा करने से आपका लुक फ्रेश हो जाएगा।

स्‍क्रबिंग जरूरी:-

धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर डेड स्किन, ब्‍लैक हेड्स, व्‍हाइट हेड्स, दानें आदि निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आप चेहरे पर हर दो दिन में स्‍क्रबिंग करते रहेंगे तो राखी के दिन आपके चेहरे पर एक्‍स्‍ट्रा ग्‍लो नजर आएगा।

स्किन को करें मॉइश्‍चराइज:-
मानसून में अक्‍सर लोग मॉइश्‍चराइजर लगाने से बचते हैं। लेकिन आपको बता दें कि स्किन को नरिश करना इस मौसम में भी उतना ही जरूरी है। बेहतर होगा अगर आप सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले क्‍लीन स्किन पर डे लोशन और नाइट क्रीम का इस्‍तेमाल करें। रक्षाबंधन के दिन आप बहनों के सामने काफी हैंडसम नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *