NHLML ने किया कटड़ा विकास प्राधिकरण के साथ करार

जम्मू कश्मीर। श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा आने वाले तीर्थयात्रियों को भविष्य में और सुविधाएं मिल सकती हैं। सरकार जल्द ही यहां इंटर मॉडल स्टेशन का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने कटड़ा विकास प्राधिकरण के साथ करार किया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह और केंद्र व राज्य के अधिकारियों की उपस्थिति में कटरा विकास प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इंटर मॉडल स्टेशनों को विकसित कर रही है। माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कटड़ा में इंटर मॉडल स्टेशन विकसित किया जाएगा। इसके लिए एनएचएलएमएल और कटड़ा विकास प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। देशभर में यात्री बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार किया जा रहा है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *