सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री ने कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण

मऊ। मऊ के कार्यक्रमों में सर्वप्रथम नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुलिस लाइन, हेलीपैड पर स्वागत किया। कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण और प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।

तद्पश्चात जनसभा को सम्बोधित किया। उसके बाद सीएम योगी के साथ दो परियोजनाओं का निरीक्षण किया।  ITI के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को हेलीपैड पर विदा करने के बाद श्रीशर्मा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गये। उर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां उपस्थित समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय व यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ मण्डल तथा अपने गृह जनपद में स्वागत अभिनन्दन वन्दन करता हूँ।

cm yogi and ak sharma
cm yogi and ak sharma

गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में भी नमन करता हूँ। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का स्नेह सदैव मऊ को मिलता रहा है। मऊ जनपद छोटा ही है, लेकिन बहुत ही प्रगतिशील जनपद है। उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा ‘सबेरे-सबेरे जवन सब तैयार होके समय से लखनऊ पहुँच जाला,उ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अऊर केहु के ना माननीय योगी जी क ही देन ह’ माननीय योगी जी के आशीर्वाद से ही मऊ बॉर्डर के नजदीक आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है, शिक्षा क्षेत्र के लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

उन्होंने अपने वक्तव्य में मऊ के विकास के लिए क़ानून व्यवस्था पर सरकार जो ध्यान दे रही है, उसी प्रकार ध्यान देते हुए पुरानी कताई मिलों की ज़मीनों पर औद्योगिक क्लस्टर बनाने तथा मऊ में मेडिकल कोलेज बनाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। शाम को उन्होंने मऊ बस स्टैण्ड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस स्टेशन के सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार के लिए वो व्यक्तिगत रूप से एक वर्ष से प्रयास कर रहे थे। आज वह कार्य पूर्ण हुआ। उन्होंने जनता एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *