इन संकेतों की मदद से जानिए आप अपने पार्टनर से इमोशनली हो रहे हैं दूर…

रिलेशनशिप। हम किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो अपने पार्टनर से ईमानदारी की उम्मीद करते हैं। बदले में वे भी हमसे यही चाहते हैं। यही वो उम्मीद होती है, जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट होते हैं। कभी-कभी किसी वजह से आप अपने पार्टनर से इमोशनली दूर होने लगते हैं। वजह आप दोनों का एक दूसरे को चीट करना भी हो सकता है। जब आपका रिश्ता अटूट होता है और अचानक से उसमें दूरी आने लगती है तो सामने वाले को इस बारे में समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा क्यों और किस लिए हो रहा है, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है।

एक साथ नहीं बिताते समय:-

जब आप एक साथ उठना-बैठना और खाना-पीना करते हैं और एकदम से ये सारी चीजें बंद कर देते हैं तो इसका मतलब होता है कि अब पहले जैसी बात नहीं रही। यह संकेत है कि आप अपने पार्टनर से इमोशनली दूर हो रहे हैं।

जब परेशानी में भी न लें दिलचस्पी:-
अगर आपका पार्टनर आपकी परेशानियों में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं ले रहा और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दौर कितना बुरा है, जिसे आप फेस कर रहे हैं तो यह संकेत है कि आप अपने पार्टनर से इमोशनली दूर हो रहे हैं।

जब पार्टनर नहीं करता प्रोत्साहित:-

आपका साथी जब आपको प्रोत्साहन नहीं देता और आपकी बातों का सपोर्ट नहीं करता, इस बात से आप समझ जाइए कि आप अपने पार्टनर से इमोशनली दूर हो रहे हैं।

अगर दूसरों से हो रहा है जुड़ाव:-

अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा दूसरों को वक्त दे रहा है, दूसरों के साथ चैटिंग करने में वक्त बिता रहा है तो ये संकेत है कि आप अपने पार्टनर से इमोशनली दूर हो रहे हैं।

अगर किसी बाहरी के लिए करे बहस:-
रिश्ते में समझदारी होना बेहद जरूरी है। अगर आप दोनों के बीच किसी बाहरी इंसान के लिए बहस हो रही है और झगड़े बढ़ रहे हैं तो इस बात से समझ जाना चाहिए कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर हो रहा है।

ये  ऐसे संकेत हैं, जिन्हें आपको अपने रिलेशनशिप में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इन संकेतों की मदद से आप ये जान पाएंगे कि आप अपने पार्टनर से दूर हो रहे हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *