ब्रेकअप के बाद ऐसे करें मूव ऑन…

रिलेशनशिप। कई बार ऐसा होता है कि लोग एक-दूसरे से बेहद प्यार करने का दावा करते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों, महीनों या फिर सालभर के अंदर ही अलग होने का फैसला ले लेते हैं। ब्रेकअप होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे रिलेशनशिप में रहते हुए धोखा देना, एक-दूसरे को इंग्नोर करना, अपने रिश्ते को टेकन फॉर ग्रांटेड लेना, एक-दूसरे को पर्याप्त समय ना देना आदि। कई बार ब्रेकअप होने के बाद वो व्यक्ति बेहद टूट जाता है, स्ट्रेस या डिप्रेशन में चला जाता है, जो अपने पार्टनर से बेहद प्यार करता है। ऐसे लोग ब्रेकअप के बाद ये समझ बैठते हैं कि उनकी जिंदगी ही खत्म हो गई है।

इस स्थिति में वे ना किसी से मिलते-जुलते हैं और ना ही ठीक से खाते-पीते हैं। बस, एक कमरे में तन्हाई में अकेले उदास पड़े रहते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी ही जिंदगी पर नेगिटव असर होगा। आप मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार होते चले जाएंगे। आप ये सोचें कि जो आपके प्यार को ठुकरा कर चला गया, वो किसी और को क्या प्यार करेगा।

ऐसे लोग आगे ना जाने कितने लोगों को धोखा देंगे। इस तरह के इंसान के लिए अपना समय और जिंदगी बर्बाद करने से अच्छा है कि आप मूव ऑन करें। ब्रेकअप होने के बाद उस इंसान को आसानी से नहीं भुलाया जा सकता है, लेकिन कोशिश करनी होगी।

ब्रेकअप के बाद यूं करें मूव ऑन:-

-जो लोग किसी से सच्चा प्यार करते हैं, उनके साथ यदि धोखा होता है, तो ऐसे लोगों के लिए लाइफ में मूव ऑन करना बेहद मुश्किल होता है। वे जल्दी अपने रिश्ते को भुला नहीं पाते हैं। बेशक आप इस दर्द से बाहर निकलने के लिए वक्त लें, लेकिन इतना वक्त भी ना लगाएं कि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर हो। आप चाहें तो अकेले में जी भर कर रो लें। रोकर आपका मन हल्का होगा।

-यदि आपका अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है, तो सारा दिन खुद को बंद कमरे में ना रखें। अपने दोस्तों या फिर फैमिली के साथ थोड़ा वक्त बिताएं। उनसे बातें करें। आप जितना पुरानी बातों को याद करेंगे, उसके मैसेज पढ़ेंगे, तस्वीरों को देखेंगे, उतना ही आपको तकलीफ महसूस होगी। ऐसा करके आपको कुछ हासिल नहीं होगा। आप घर में जिसके भी बेहद करीब हैं, उसके साथ अपने मन की बात शेयर करेंगे तो सुकून महसूस होगा।

-रात में देर तक जागकर पुरानी बातों को सोचना छोड़ दें। इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है। नींद पूरी ना होने से कई अन्य शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं। यदि आपको नींद नहीं आती है, तो आप थोड़ी देर के लिए मेडिटेशन करें। योग का अभ्यास करें, ताकि आपका स्ट्रेस, एंग्जायटी कम हो।

-कुछ लोग खाना-पीना भी छोड़ देते हैं। ऐसी गलती ना करें। इससे आप शारीरिक रूप से कमजोर होंगे। ब्रेकअप के बाद जिंदगी में आगे बढ़ना है, तो पौष्टिक खाएं, अच्छी-अच्छी बातें सोचें। अपना मन लगाने के लिए फेवरेट काम करें। हॉबीज को पूरा करें। हंसाने वाले टीवी शोज देखें। अच्छी किताबें पढ़ें, गाने सुनें। इससे आपका मूड हल्का होगा।

-यदि आपका एक्स आपसे दोस्ती बनाए रखना चाहता है तो इसके लिए भूलकर भी तैयार ना हों। दोस्ती तब की जा सकती है, जब दोनों ही लोग म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ अलग हुए हों। वो तो आपसे टाइम पास करने के लिए बातें करेगा, लेकिन इस कंडीशन में आप पुरानी बातों को भुला नहीं पाएंगे और फिर मूव ऑन करना काफी मुश्किल हो जाएगा। बेहतर है कि उससे कोई कॉन्टैक्ट ना रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *